कौशाम्बी: डीएम ने देश के 77वें गणतन्त्र दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में किया झण्डरोहरण, अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान में उल्लिखित संकल्प की दिलाई शपथ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में देश के 77वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डीएम डॉ. अमित पाल ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में झण्डारोहण किया एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/ कर्मचारियों को संविधान में उल्लिखित संकल्प की शपथ दिलाई।
डीएम ने उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों-पार्वती देवी, पवन सिंह, अरिमर्दन सिंह, सुनील कुमार, अक्षय कुमार एवं गंगा प्रसाद को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एडीएम शालिनी प्रभाकर व एडीएम ओम प्रकाश एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आकाश सिंह व अजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहें।








