कौशाम्बी,
डीएम ने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में लापरवाही बरतने वाले सहजजन सेवा केन्द्रों की आई0डी0 निरस्त करने के दिये निर्देश,
भारत सरकार द्वारा संचालित फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत एग्री स्टैक पोर्टल पर जनपद के समस्त कृषकों के रजिस्ट्रेशन का कार्य जनसेवा केन्द्र सी0एस0सी0 के माध्यम से किया जाना है। डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में समस्त ग्राम पंचायतों में स्थापित जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से अभियान चलाकर कृषकों का फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है, फार्मर रजिस्ट्री के अन्तर्गत जनपद में कृषको के रजिस्ट्रेशन की खराब प्रगति पाये जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की।
अभियान के अन्तर्गत सभी जनसेवा केन्द्र संचालकों द्वारा आवश्यक सहयोग करते हुए अधिक से अधिक कृषकों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है, जिसमें पाया गया है कि निरन्तर दिये गये निर्देशों के बावजूद भी जनसेवा केन्द्र संचालको द्वारा अपने ग्राम पंचायतों से सम्बन्धित कृषको के पंजीकरण कार्य में सहज जनसेवा केन्द्रों-सरताज आलम देवीगंज बाराहवेली खालसा कडा, सचिन मकदूमपुर काजी चाकवान कड़ा, राजकुमार सिंह पंइसा सिराथू, राशिद खॉन निजाममई कड़ा, ललित कुमार बिदनपुर ककोढ़ा सिराथू, नेमचन्द्र अफलजपुर सातों कड़ा, अमित कुमार विश्वकर्मा तथा गजेन्द्र सिंह-आदमपुर नादिर अली चायल, शिवम कुशवाहा आदमपुर नादिर अली चायल, चन्द्रभान सिंह नरना उर्फ आलमचन्द्र चायल, ललित केसरवानी नसीरपुर, हर्ष कुमार पट्टीपरवेजाबाद, घनश्याम शेखपुर रसूलपुर, सम्राट रसूलाबाद उर्फ कोइलहा, गौतम कोतारी पश्चिम, अमित कोतारी पश्चिम, भोला निकट कौशाम्बी थाना, अनुज गुप्ता गोराजू बाजार, कष्णा चम्पहा बाजार, विसन सिंह खेरवा बाजार, सोनेलाल आदर्श स्टूडियो इंदिरा नगर करारी, बृजेश कुमार करारी, प्रीत कुमार जनसेवा केन्द्र चम्पहा बाजार एवं सबनूर बानो अकील शेख नेता नगर करारी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण जनपद की प्रगति में वृद्धि नहीं हो पा रही है।
जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित जनसेवा केन्द्रों की आई0डी0 तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश सम्बन्धित को दियें।