कौशाम्बी
कौशाम्बी जिले में यमुना का सीना चीरकर लाल सोना का अवैध खनन करने वालो एवम ओवरलोड लोडिंग करने वाले बालू माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से पूर्व सैनिकों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई।जिसके बाद बॉर्डर पर दुश्मनों से सामना करने वाले रिटायर्ड फौजियों को बालू की निगरानी में तैनात किया गया है।यह पूर्व सैनिक अब सड़को पर तैनात होकर बालू माफियाओं के होश उड़ा रहे है।प्रमुख प्वाइंटों पर तैनात किए गए पूर्व सैनिको ने ओवर लोड वाहनों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।रिटायर्ड फौजी अभी जिले के 3 पॉइंट पर ओवर लोड वाहनों की निगरानी कर रहे है।रिटायर्ड फौजियों ने जिले के तीनों पॉइंट से 40 ओवर लोड गाडियो को बन्द किया है।फौजियों की कार्यवाई से जिले भर के बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।