पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कौशाम्बी

पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण कार्यक्रम का पांच दिवसीय आयोजन जनपद मुख्यालय मंझनपुर स्थित सरस हाल बिकास भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग की गोकुल मिशन योजना, केसीसी योजना, टीकाकरण आदि योजनाओं के बारे में उपस्थित पशुपालकों को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी पाठक ने विस्तार से बताया । पशु पालन के व्यवसाय से होने वाले फायदे के बारे में पशुपालकों को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी पाठक ने कहा कि पशुपालकों के हित को लेकर योगी सरकार द्वारा तमाम नए कानून बनाए गए हैं ।जिससे पशु पालन के व्यवसाय के जरिए पशुपालक आर्थिक लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार पशुपालकों के प्रगति को लेकर चिंतित है। इस मौके पर कृत्रिम गर्भाधान आदि के संबंध में उपस्थित लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर रोहित कुमार सोनी, आशीष कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम पशु चिकित्सा अधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor