बेरोजगार छात्रों ने डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ के बैनर तले चलाया पोस्टर अभियान

कौशाम्बी

नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बीटीसी डीएलएड के बेरोजगार छात्रों ने डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ के बैनर तले पोस्टर अभियान चलाया। जिसमें प्रशिक्षुओं ने जिलाधिकारी कार्यालय, डायट एवं सार्वजनिक स्थानों में पोस्टर चिपका कर नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग की हैं। डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनन्त प्रताप सिंह की अगुवाई में पोस्टर वार अभियान आज मंझनपुर मुख्यालय में चलाया गया। उन्होने अपनी टीम के साथ मुख्यालय में पोस्टर चिपकवाया साथ ही उन्होने बताया कि बीटीसी डीएलएड के लाखों प्रशिक्षु टेट सीटेट पास कर बेरोजगार बैठे हुए हैं, लेकिन शिक्षक भर्ती का कोई अता पता नहीं है। जबकि अभी प्राथमिक विद्यालयों में अभी लाखों पदों के ऊपर रिक्त पद हैं, लेकिन सरकार प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं दे रही। जिससे प्रशिक्षु जगह-जगह पर पोस्टर चिपकाकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। प्रदेश कार्यकारिणी रोहित गुप्ता ने बताया कि यह पोस्टर वार अभियान पूरे प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर, लखनऊ जैसे प्रदेश के सभी जिलों में चल रहा है। प्रदेश पोस्टर वार अभियान का मतलब सिर्फ सरकार को जगाना है, ताकि सरकार उनकी बात सुने पोस्टर वार अभियान में मुख्य रूप से डीएलएड प्रदेश अध्यक्ष अनंत प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशु सिंह, कौशाम्बी उपाध्यक्ष शुभम सिंह, सूरज साहू, विनोद पटेल, नितेश शर्मा, अंगद सिंह, बृजेश कुमार, प्रणव सिंह सहित जिले की टीम व प्रशिक्षुओं ने अभियान के हिस्सा बने है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor