सीएम ने विभिन्न जनपदों में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति व बचाव के उपायों की समीक्षा की

लखनऊ

CM योगी ने VC जरिये के माध्यम से विभिन्न जनपदों में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति व बचाव के उपायों की समीक्षा की-

कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई को पूरी तैयारी के साथ मजबूती से लड़ना होगा-CM

पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने में सफलता मिली है, उसी प्रकार से इस बार भी कोविड-19 के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ते हुए हम सफल होंगे-CM

प्रदेश के जिन जनपदों में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या
500 से अधिक है या प्रतिदिन 100 से अधिक केस आ रहे हैं,
उन सभी जनपदों में कोरोना कर्फ्यू लागू किया जाए-CM

CM ने 10 जनपदों-लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर,
गोरखपुर, मेरठ, झांसी, गौतमबुद्धनगर, बरेली एवं बलिया के अधिकारियों
के साथ संवाद कर कोविड-19 की स्थिति की जानकारी प्राप्त की-

कोरोना के विरुद्ध जंग में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए संक्रमण से
बचाव एवं संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं-CM

कोविड-19 के विरुद्ध संघर्ष में संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए-CM

इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का प्रभावी संचालन किया
जाए, यहां से कोविड से सम्बन्धित सभी गतिविधियों की निगरानी की जाए-CM

आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट की संख्या बढ़ाने और लैब्स की क्षमता विस्तार के निर्देश-CM

कुल टेस्टिंग में लगभग 70 प्रतिशत टेस्ट आर0टी0पी0सी0आर0 से सम्पन्न किए जाएं-CM

प्रत्येक संक्रमित रोगी के 30 से 35 काॅन्टैक्ट्स को ट्रेस
करते हुए 24 घण्टे के अंदर शत-प्रतिशत टेस्टिंग की जाए-CM 1

होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों के साथ इंटीग्रेटेड
कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर द्वारा निरन्तर संवाद बनाकर रखा जाए-CM

कोविड संक्रमण के उपचार के सम्बन्ध में वर्चुअल आई0सी0यू0 के साथ संवाद बनाते हुए कार्यवाही की जाए-CM

50 प्रतिशत एम्बुलेंस को कोविड कार्य से सम्बद्ध किया जाए-CM

एल-2 और एल-3 के बेड की संख्या में तेजी से पर्याप्त वृद्धि की जाए-CM

जनपदों में आॅक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित रहे,
कोविड अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं की माॅनीटरिंग हो -CM

वैक्सीनेशन कार्य को तेजी से संचालित किया जाए-CM

कोविड-19 संक्रमण से बचाव और उपचार के लिए जनपद स्तर की
समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग को निर्देश-CM

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor