नवोदय विद्यालय के 42 विद्यार्थियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

कौशाम्बी

मँझनपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को 2 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद से डीएम अमित कुमार सिंह ने नवोदय विद्यालय के अंदर एक टीम भेजकर बच्चों की जांच करवाई ,जिसमें से 42 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जो 150 छात्र छात्राओं की इसमें जांच की गई थी जिसमें 33 छात्र और आठ छात्राएं व मेस संचालक समेत 42 लोग संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आवासीय विद्यालय होने के कारण सभी को शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 गाइड लाइन के तहत विद्यालय में ही होम आइसोलेट कर दिया गया। उधर जानकारी मिलने के बाद विद्यालय पहुंचे डीएम अमित कुमार सिंह ने सभी का हाल जानने के बाद प्रिंसिपल को कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं। जिले भर में रविवार को 1735 संदिग्धों की कोविड-19 जांच कराई गई थी इस दौरान नवोदय विद्यालय के अलावा 22 अन्य लोगो को जांच भी कोरोना पॉजिटिव निकले है । पूरे दिन में 64 लोग संक्रमित पाए गए इसी के साथ ही जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 230 पहुंच गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor