बर्ड फ्लू पर प्रशासन सतर्क,हेल्पलाइन नम्बर जारी

कौशाम्बी

बर्ड फ्लू को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पशुपालन व विभाग द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। सीडीओ ने अधिकारियों से स्पष्ट किया कि जनपद में बर्ड फ्लू नहीं है, लेकिन बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए। बीमार व मृत पक्षी दिखे तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम को दे।जिले में बर्ड फ्लू न फैले इसके मद्देनजर अधिकारी अलर्ट हो गए है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि जिले में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है फिर भी बीमारी को लेकर जन जागरूकता की जरूरत है। कहा कि कारोबारियों द्वारा बाहर से लाए जाने वाले पक्षियों पर नजर रखे। यदि उनमें बीमारी की आशंका दिखे तो पक्षियों के सैंपल की जांच कराई जाए। डीपीआरओ व बीडीओ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें, यदि कही पर मृत व बीमार पक्षी दिखे तो उसके पास जाकर छूने की जरूरत नहीं है। तुरंत कोविड कंट्रोल रूम के नंबर- 05331-232796 पर सूचना दे। वहां पर पशुपालन विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं। सूचना पर कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मृत पक्षी का सैंपल जांच के लिए भोपाल की लैब में भेजा जाएगा। सीडीओ ने कहा कि सीएमओ को निर्देश दिए गए कि वह आवश्यक दवाओं का इंतजाम कर लें, ताकि किसी समय जरूरत पड़ने पर उपचार दिया जा सके। पीडब्लूडी विभाग को निर्देश दिए कि वह अपनी तैयारी रखें पक्षियों की मरने की सूचना आती है तो मानक अनुरूप गड्ढा तैयार कराकर मृत पक्षी का निस्तारण कराएं। सीडीओ ने कहा कि मांस की दुकानों की साप्ताहिक बंदी कराई जाएगी। उस दिन दुकानों की साफ-सफाई व सैनिटाइज कराया जाएगा।बर्ड फ्लू को लेकर जिले में पक्षियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीवीओ ने सात जनवरी को जनपद में 15 रैपिड रिस्पांस टीमें गठित कर दी गई हैं। जो पोल्ट्री फार्मों व बाजारों से बिकने वाले मुर्गे पर नजर रख रहे हैं। यदि कही से पक्षियों के मरने की सूचना मिली तो टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगी। साथ ही उपचार भी किया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor