कौशाम्बी
असमानता खत्म कर देश को मजबूत बनाया जा सकता है भारत देश में 60% से अधिक आबादी किसानी पर निर्भर है ऐसे में जब तक देश का किसान मजबूत और आत्मनिर्भर नहीं बनेगा तब तक मजबूत भारत की कल्पना नहीं की जा सकती।उक्त बातें बैठक में बोलते हुए पार्टी नेता वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी ने कही। बतौर मुख्य अतिथि पार्टी महासचिव देव कुमार सोनकर मौजूद रहे।इस मौके बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज देश का किसान आंदोलनरत है सरकार को तत्काल तीन काले कानून जो लाए गए हैं। उनको वापस लेकर किसानों के हित का फैसला करना चाहिए। इस मौके पर बोलते हुए पार्टी नेता देव कुमार सोनकर ने कहा कि पार्टी ने संगठन सृजन का जो अभियान चलाया है। उसके जरिए ही पार्टी को गांव-गांव पहुंचाया जा सकता और पार्टी को मजबूत किया सकता है। इससे कांग्रेस की नीतियां गांव गांव पहुंचेंगे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से इफ्तिखार अहमद, कैलाश कुमार, राहुल सोनी, सुमित कुमार, ज्ञान बाबू मौर्या, हरिकेश चंद्र, सफात उल्लाह, दिनेश कुमार विश्वकर्मा, भैयालाल, अजय कुमार, राकेश कुमार, रोहित कुमार, अरविंद विश्वकर्मा, नीरज कुमार, रमेश चंद्र शर्मा, शाहिद अली, शाकिर अली, आबिद अली, सुंदरलाल, छोटू, राम बदन, बड़का, छत्रपाल लोध, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद असगर, चांदनी बेगम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।