भरवारी के भीषण गर्मी में बढ़ते लोड को कम करने में जुटा बिजली विभाग,विभाग लगा रहा एक और ट्रांसफार्मर

कौशाम्बी,

भरवारी के भीषण गर्मी में बढ़ते लोड को कम करने में जुटा बिजली विभाग,विभाग लगा रहा एक और ट्रांसफार्मर,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में भरवारी के भीषण गर्मी में बढ़ते लोड को कम करने में बिजली विभाग जुटा हुआ है,बिजली विभाग मेहता रोड में एक और ट्रांसफार्मर लगा रहा है,हालांकि ट्रांसफार्मर काफी दिनों से रखा हुआ था,लेकिन उसे सप्लाई से जोड़ा नही गया था,जिसे कर्मचारी जोड़ने में जुटे हुए है।

नगर पालिका परिषद भरवारी में इस भीषण गर्मी में लोगो को बिजली की ट्रिपिंग की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है,बिजली की बढ़ती मांग और लोड को देखते हुए बिजली विभाग इसके लिए पहले से ही तैयारी बनाकर बैठा हुआ था,लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है।

ट्रांसफार्मर में लोड कम करने के लिए बिजली विभाग ने एक और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की और उसे मेहता रोड पर स्थापित किया,लेकिन उसका कनेक्शन नहीं किया था,बुधवार को बिजली विभाग के कर्मचारी सुबह से ही ट्रांसफार्मर से सप्लाई जोड़ने में जुटे हुए है जिसके चलते पूरे दिन बिजली की सप्लाई बाधित रही और लोगो में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश रहा।हालांकि देर शाम बिजली की सप्लाई शुरू होने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor