कौशाम्बी में शुरू हुआ कोविड-19 का टीकाकरण,मूरतगंज में सीएचसी प्रभारी को लगा पहला टीका

कौशाम्बी

कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है।शनिवार को सुबह जिले के चार मुख्य अस्पतालों में टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। पुलिस की सुरक्षा में शुक्रवार को ही अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचा दी गई थी। सुबह प्रधानमंत्री के संबोधन के आनलाइन प्रसारण के बाद टीकाकरण शुरू किया गया। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण की शुरुवात की गई है। मानीटरिग करने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती भी की गई है।
प्रधानमंत्री के निर्देश पर शनिवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन लगाने के लिए तैयारी पूरी कर रखी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि पहले दिन जिले के चार अस्पतालों में टीकाकरण किया गया है, जिसमें पीएचसी सरसवां, सामुदायिक केंद्र मूरतगंज, पीएचसी नेवादा व सीएचसी कौशाम्बी शामिल हैं। सभी टीकाकरण सेंटरों में एलईडी टीवी लगाकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इसके बाद टीकाकरण शुरू किया गया। प्रथम चरण में चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू किया गया है। जिन लोगों को टीका लगना था उन्हें ऐप के माध्यम से सूचना दे दी गई है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े 63050 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। टीकाकरण के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। इसकी मानीटरिग भी कराई जा रही है।सीएचसी मूरतगंज (बजहा) में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुनील सिंह को पहला टीका लगाकर टीकाकरण की शुरुवात की गई।डॉक्टर सुनील सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों एव आम लोगो मे टीकाकरण पर शंका न हो इसके लिए उन्होंने सबसे पहले टीका लगवाया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor