कौशाम्बी
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रयागराज के तत्वावधान एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र कुमार पाठक की उपस्थिति में कौशाम्बी जनपद मुख्यालय में एक बैठक आहूत की गई।बैठक के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब कौशाम्बी इकाई का गठन किया गया।जिसमे सर्वसम्मति से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब कौशाम्बी का अध्यक्ष ओमनीष तिवारी को एवम सचिव राकेश सोनकर को बनाया गया।क्लब के संयोजक वीरेन्द्र कुमार पाठक ने क्लब के अध्यक्ष, सचिव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक वीरेन्द्र कुमार पाठक ने बैठक में उपस्थित सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथियो को क्लब की उपयोगिता एवम उद्देश्य के बारे में बताया।उन्होंने क्लब के नियमो के अनुरूप कार्य करने,पत्रकार साथियो की हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।इस कार्यक्रम में प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संस्थापक सदस्य आलोक मालवीय ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रयागराज के सचिव अजीत सिंह, पंकज श्रीवास्तव,कौशाम्बी प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश गौतम,अरविंद राणा, अशोक केसरवानी, अखिलेश गौतम,सत्येंद्र खरे, इंतेज़ार रिजवी सहित प्रयागराज एवम कौशाम्बी के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े समस्त पत्रकार साथी उपस्थित रहे।