नगर पालिका भरवारी में ईओ राम सिंह को चार्ज मिलने के बाद बधाई देने पहुंचे सभासद,माला पहनाकर खिलाई मिठाई

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में ईओ राम सिंह को चार्ज मिलने के बाद बधाई देने पहुंचे सभासद,माला पहनाकर खिलाई मिठाई,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में एक महीने के कठिन परिश्रम,विवाद और शासन द्वारा ईओ सुनील मिश्रा के ट्रांसफर किए जाने के बाद ईओ राम सिंह को नगर पालिका का संपूर्ण चार्ज मिल गया है।

ईओ राम सिंह को नगर पालिका का चार्ज मिलने के बाद उन्हें बधाई देने के लिए कई सभासद पहुंचे और आफिस में माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत एवम अभिनंदन किया है।

ईओ राम सिंह ने सभी सम्मानित सभासद एवम सभासद प्रतिनिधियो को धन्यवाद देते हुए सदैव उनके एवम उनकी वार्ड की जनता के लिए तत्पर रहने की बात कही है।ईओ राम सिंह ने कहा कि हस्ताक्षर प्रमाणित होने के बाद जल्द ही कर्मचारियों को वेतन जारी किया जाएगा एवम विकास कार्यों को गति दी जाएगी।

इस दौरान सभासद प्रतिनिधि तुषार केसरवानी,सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी उर्फ बच्चा,सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता,सभासद शानू कुशवाहा सहित कई सभासद मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor