कौशाम्बी,
युवक पर जानलेवा हमला,खून में लथपथ युवक मदद के लिए पहुंचा नजदीक के पावर हाउस,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा धाम थाना क्षेत्र के दारानगर पावर हाउस के पास देर रात एक युवक खून में लथपथ होकर पहुंचा,और अपने ऊपर जानलेवा हमले की बात बताकर ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से गेट खोलने की बात कह रहा था।आधी रात में खून में डूबे युवक को गेट के बाहर देखकर कर्मचारी दहशत में आ गए और फौरन पुलिस को फ़ोन पर जानकारी दी और उसकी हालत गंभीर देख एम्बुलेंस को भी फोन किया। सूचना मिलते ही पूरी टीम के साथ कड़ा धाम थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक खून मे लथपथ था, जिसे इलाज के लिए अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल भेज दिया।
युवक पावर हाउस के गेट पर खड़ा था और बता रहा था कि उसपर तीन लोगों ने रास्ते में रोककर चाकुओं से हमला किया है।बार बार युवक समरजीत ने हमला किया है बता रहा था।वहीं उस व्यक्ति के बारे में पुलिस ने बताया कि वह सौरई बुजुर्ग गांव का रहने वाला संजय पटेल नाम का व्यक्ति है जिसका विवाद उसकी पत्नी से चल रहा था और आरोप अपने ही साले पर लगा रहा है लेकिन युवक पर जानलेवा हमला किया था यह बात साबित हो रही है, क्योंकि पावर हाउस गेट के पास उसकी बाइक पड़ी हुई पुलिस ने बरामद किया है और युवक बता रहा था कि इसे यही घेरकर समरजीत और उसके दो साथियों ने चाकुओं से मारा है पावर हाउस के कर्मचारियों की आहट पर वे हमलावर फ़रार हो गए।फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।








