25 अप्रैल को आएगा यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल 

उत्तर प्रदेश,

25 अप्रैल को आएगा यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल,

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि यूपी बोर्ड वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल 25 अप्रैल 2023 को अपराहन 1ः30 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय, प्रयागराज से घोषित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समय से वर्ष 2023 बोर्ड परीक्षा तथा उत्तर पुस्तिकाओं का सम्यक एवं त्रुटिरहित मूल्यांकन कार्य सकुशल संपन्न किया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 के मध्य नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण संपन्न हुई है।

सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज ने बताया कि हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट- तथा एनआईसी की वेबसाइट- पर देखा जा सकता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor