कौशाम्बी जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन,ज्ञान प्रकाश द्विवेदी चुने गए अध्यक्ष

कौशाम्बी,

कौशाम्बी जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन,ज्ञान प्रकाश द्विवेदी चुने गए अध्यक्ष,

कौशाम्बी जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा एवम नई कार्यकारिणी के गठन हेतु बैठक का आयोजन नेशनल इंटर मीडिएट कालेज भरवारी में किया गया।जिसमे पर्यवेक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा एवम यूथ कमीशन के सचिव मोहम्मद मुजफ्फर आलम उपस्थित रहे। पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

बैठक में कौशाम्बी जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन का सर्वसम्मति से ज्ञान प्रकाश द्विवेदी को अध्यक्ष,राजकुमार त्रिपाठी को सचिव,अतुल कुमार पाठक को कोषाध्यक्ष एवम अशोक केसरवानी (पत्रकार) को प्रचार मंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया।वही महेंद्र कुमार ,राकेश त्रिपाठी,गिरिजेश नारायण पांडेय,खुशनूद अहमद,उदय नारायण त्रिपाठी,सतीश चंद्र तिवारी को उपाध्यक्ष एवम नर्मदा प्रसाद उपाध्याय,महेश चंद्र,मोहम्मद आमिर,वीरेंद्र कुमार चतुर्वेदी को उप सचिव के रूप में सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।बैठक में बोलते हुए पर्यवेक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि जिला कमेटी जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता जल्द से जल्द आयोजित कराए जिससे की उत्तर प्रदेश में जल्द खेलने का मौका दिया जाए।वही पर्यवेक्षक मोहम्मद मुजफ्फर आलम ने जिला एसोसिएशन को एक पंचिंग बैग उपहार स्वरूप देने की घोषणा करते हुए कहा कि आप सभी की मेहनत से ही बॉक्सिंग में छात्र छात्राओं को आगे लाया जा सकता है।

इस दौरान कालेज के प्रबंधक रवि नारायण तिवारी ,प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ,राकेश त्रिपाठी,सतीश चंद्र तिवारी सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं तमाम शिक्षक मौंजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor