कौशाम्बी
पिपरी थाना क्षेत्र के चायल स्थित एक बैंक की शाखा में मैनेजर से मिलीभगत कर महिला के खाते से शातिरों ने पांच लाख रुपये निकाल लिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सरायअकिल के कोटिया निवासी मुकेश कुमार की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी पत्नी रांती देवी किसी तरह परिवार का भरण पोषण करती है। उसका कहना है कि उसने चायल स्थित एक बैंक शाखा में अकाउंट खोल रखा है। 20 मार्च से आठ अप्रैल 2019 तक चरवा के कमालपुर निवासी हीरालाल व गनेशीदीन ने बैंक मैनेजर से मिलीभगत करते हुए उसके खाते से पांच लाख रुपये पार कर दिए गए। जानकारी होने पर रांती देवी बैंक शाखा पहुंची तो टालमटोल किया गया। कई महीने तक उसे दौड़ाया गया। इसके बाद रुपये वापस मांगने पर धमकी दी गई। शिकायत के बावजूद न तो थाने में कार्रवाई हुई और न ही आला अफसरों ने गुहार सुनी। इस पर पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने हीरालाल व गनेशीदीन के खिलाफ रविवार को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








