अयोध्या,
भीषण गर्मी के चलते कई घरो में लगी आग,आग से गृहस्थी जलकर हुई राख, समाजसेवी मयंक ने पहुंचाई राहत सामग्री
यूपी के अयोध्या जनपद में भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में मिल्कीपुर विधानसभा अंतर्गत अमानीगंज विकास खंड के पूरे रूस्तम अली “पुरवा” में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी विकराल थी देखते ही देखते कई लोगों की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गई।

अचानक लगी आग से हुए लाखों के नुक़सान से ग्रामीणों में हताशा फैल गई। वहीं घटना की जानकारी जब समाजसेवी इंजीनियर मयंक मिश्रा को हुई तो उन्होंने शिवांशू मिश्रा के माध्यम से पीड़ित सूरज निषाद, सोनू, राजकरन सहित अन्य ग्रामीणों को राहत सामग्री पहुंचाई। राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों में हुए पहले की ही तरह जीवन यापन की उम्मीद जताई है।









