कौशाम्बी,
भरवारी में अबूझ बीमारी से पिछले दस दिनों में चार बच्चों की मौत,दर्जन भर से अधिक लोग बीमार,
वेयूपीके कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी में एक बस्ती के लोग पिछले दस दिनों से एक अबूझ बीमारी से जूझ रहे हैं ,अबूझ बीमारी से अब तक चार मासूम बच्चों की मौत हो चुकी हैं, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग अभी भी बीमार है,जिनके घरों में इलाज चल रहे है।इस बस्ती के लोग गरीबी के कारण अपने बच्चों का ईलाज महंगे अस्पताल में नही करवा पा रहे है जिससे इनके मासूम बच्चे मौत के मुंह में जा रहे हैं lमामला भरवारी कस्बे के गौशाला बस्ती का है जहा दस दिनों के अंदर गौशाला में रहने वाले 04 बच्चों की मौत हो गई हैं ।जबकी अभी भी वहाँ दर्जन भर से अधिक लोग बीमार है, जिनकी सुध न तो नगर प्रशासन और न ही स्वास्थ्य विभाग ही ले रहा है l









