कौशाम्बी,
सर्कल समाचार की खबर का असर,भरवारी पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम,कैंप लगाकर बांटी दवाइयां,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सर्कल समाचार की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है,सर्कल समाचार की खबर चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भरवारी के गौशाला पहुंचकर कैंप लगाया और बीमार लोगो की जांच की। डाक्टरोंकी टीम ने बीमार लोगो को दवाइया वितरित की है।वही नगर पालिका के कर्मचारियों ने पहुंचकर साफ सफाई की और दवाइया का छिड़काव किया।

नगर पालिका परिषद भरवारी के गौशाला बस्ती में पिछले ग्यारह दिनों में पांच मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग बीमार है,जिनका इलाज स्थानीय डाक्टर कर रहे है।बस्ती में अबूझ बीमारी की खबर सर्कल समाचार पर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के लोग पहुंचे और लोगो के घरों के पास साफ सफाई की।वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमार लोगो की जांच की और दवाइया बांटी।सिराथू CHC से आए डाक्टर हेमंत बिसेन ने बताया की सभी लोग गंदगी और दूषित पानी पीने से बीमार हुए है।सभी को दवाइया दे दी गई है,अभी कल और आयेंगे और कैंप लगाकर लोगों की जांच करेंगे।








