जन्माष्टमी पर भरवारी नगर पालिका ईओ ने कान्हा गौशाला में की गौवंशों की पूजा,खिलाया गुड़ और चना

कौशाम्बी,

जन्माष्टमी पर भरवारी नगर पालिका ईओ ने कान्हा गौशाला में की गौवंशों की पूजा,खिलाया गुड़ और चना,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद भरवारी अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नगर पालिका परिषद भरवारी के पल्हाना स्थित कान्हा गौशाला में पहुंचकर गौवंशो की तिलक लगाकर और माला पहनाकर पूजा की,अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र , लेखालिपिक बबलू गौतम ने गौशाला में गौवंशों की पूजा अर्चना की और पूजा पाठ के बाद गौवंशों को गुड़ व चना खिलाया‌। इस दौरान ईओ गिरीश चंद्र ने कहा कि गाय हमारी माता है और इनकी सेवा करना हम सब का धर्म है। इस दौरान अवर अभियंता अवधेश कुमार, पशु चिकित्साधिकारी डा० अजय सिंह सहित तमाम नगर पालिका के कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor