कौशाम्बी
कोरोना को हराने के लिए जिले में जल्द ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। टीका लगाने के लिए जिले के छह अस्पतालों में ड्राई रन किया जा चुका है। गुरुवार को मंझनपुर पीएचसी में कोविन ऐप से जुड़ी जानकारी दी गई। इसमें वैक्सीनेशन अधिकारियों को वैक्सीन के रखरखाव व टीकाकरण के संबंध में पूरी जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा दी गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर में गुरुवार को कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला प्रतिक्षण अधिकारी डॉ. एचपी मणि ने बताया कि कोविन ऐप में 5 मॉड्यूल हैं। पहला प्रशासनिक मॉड्यूल, दूसरा रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल, तीसरा वैक्सीनेशन मॉड्यूल, लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल, पांचवां रिपोर्ट मॉड्यूल हैं। कहा कि एक व्यक्ति के टीकाकरण में 30 मिनट का समय लगेगा और हर सेशन में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कहा कि भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया एप अपने आप टीकाकरण की प्रक्रिया को सर्च करेगा। 54 वैक्सीनेशन अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है।