कौशाम्बी,
नदी में युवक का उतराता हुआ कई दिन पुराना शव मिलने से सनसनी,हत्या कर फेंका गया शव,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नदी में युवक का उतराता हुआ कई दिन पुराना शव मिलने से सनसनी मच गई,युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।
मामला करारी थाना क्षेत्र के भटवरिया और इनवरिया के पास किलनहाई नदी का है जहा एक युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया,मृतक की गर्दन में गमछे से कई गांठ लगाकर बांधी गई थी, मृतक के हाथ मे RVS/ पूजा लिखा मिला है, जेब मे मिले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त हो गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।








