कौशाम्बी,
राष्ट्रीय खेल दिवस पर रिजवी कालेज में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर,
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्शन प्लान के तहत तथा जनपद न्यायाधीश के निर्देश एवम विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रिजवी कालेज करारी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव आभा पाल की अध्यक्षता में किया गया।
प्राधिकरण की सचिव ने शिविर में मौजूद सभी छात्र छात्राओं को उनके अधिकारों,दायित्वों एवम राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कालेज की मैनेजर मिस लुबिना फातिमा एवम प्रिंसिपल धर्मेंद्र पांडेय ने सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में बताया।सभी छात्र छात्राओं को खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया।इस दौरान कार्यक्रम के व्यवस्थापक आलोक एवम कालेज के सभी अध्यापक एवम अध्यापिकाएं और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।