स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए गए कार्यों का पारिश्रमिक न मिलने से नाराज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीएचसी कड़ा का घेराव कर किया प्रदर्शन

कौशाम्बी,

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए गए कार्यों का पारिश्रमिक न मिलने से नाराज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीएचसी कड़ा का घेराव कर किया प्रदर्शन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ की कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष माया सिंह की अगुवाई में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने CHC कड़ा का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए गए कार्यों के पारिश्रमिक का भुगतान नही किए जाने से जिले की आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया पिछले कई महीने से धरना प्रदर्शन कर रही है लेकिन विभाग उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं कर रहा है,आक्रोशित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सोमवार को CHC कड़ा काघेराव कर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।

आंगनवाड़ी संघ की कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष माया सिंह ने बताया की कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किये गए कार्यों के पारिश्रमिक का भुगतान नही किया गया है। यदि जल्द ही पारश्रमिक का भुगतान नही किया गया तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor