कौशाम्बी
जनपद मुख्यालय स्थित दारूल उलूम एहसानिया मदरसा मंझनपुर में शीत लहरी को देखते हुए सरकार की योजना के अनुरूप सांसद विनोद कुमार सोनकर ने अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किया। स्वेटर पाकर नौनिहाल बच्चे में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि सरकार बिना जाति भेदभाव किए ठंड से बचने के लिए प्राथमिक विद्यालय से लेकर जूनियर के विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सरकार ड्रेस बैग के साथ-साथ जूता मोजा व ठंड से बचने के लिए स्वेटर दिया जाता है ।जिससे बच्चों का मन पढ़ने में लगे उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। अधिकांश विद्यालयों को आधुनिकीकरण के तहत जोड़कर छात्रों का विकास किया जा रहा है ।इस दौरान जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाएं सभी वर्गों तक पहुंच रही है। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक अधिकारी सुनीता मंडार ने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रों के लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के साथ साथ सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस मौके पर विद्यालय मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना इकबाल अहमद, प्रबंधक सुल्तान अली, यशपाल सिंह, नूर आलम, शवी एहसान, रानू विश्वकर्मा, अजमल शाह, मोहम्मद सोहराब ,मौलाना शमशाद करेज आदि सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक गण एवं सांसद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे मौजूद रहे। सांसद से स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए।








