जन आरोग्य मेला का सांसद ने किया शुभारंभ

कौशाम्बी

भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य की योगी सरकार जनता के स्वास्थ्य व देखभाल की पूरी जिम्मेदारी संभालने के लिए अब गांव-गांव घर-घर ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य कैंप लगाकर ओपीडी के माध्यम से लोगों के रोगों की जांच करके उनको घर में ही दवा मुहैया कराने की योजना साकार कर रही है । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद विनोद सोनकर ने रविवार को करारी स्थित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब असहाय लोगों के साथ साथ जनपद के सभी लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ले रही है इसके लिए ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जाएगा जिससे लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा उन्होंने कहा कि यह मेला प्रत्येक रविवार को लगेगा जिसमें क्षय रोग मलेरिया डेंगू, वायरल, कालाजार कैंसर टीकाकरण कुपोषित बच्चों का भी इलाज सरकारी डाक्टरों द्वारा जांच करने के पश्चात किया जाएगा इन कैंपों के माध्यम से लोगों के गोल्डन कार्ड भी बनाने के लिए टीम लगाई गई है जो मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में पहुंचकर जिनके गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं उनका पंजीयन करके बनाने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति स्वस्थ है तो उसका मन अपने कार्यों में अच्छी तरह से लगेगा जिससे वह अपने रोजी रोजगार के साथ-साथ देश के साथ-साथ अपने परिवार का भी विकास करेगा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल बड़ी सराहनीय है इसके माध्यम से लोगों कोई इलाज कराने के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि इस मेले में सभी विभागों के संबंधित डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के पश्चात उन्हें दवाएं व उचित सलाह भी देंगे। इस मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीएन चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन प्रत्येक रविवार को ब्लॉक स्तर पर किसी भी ग्राम पंचायत या नगर पंचायत में लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ दवाओं का वितरण किया जाएगा इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सुरेश कुमार जयसवाल प्रेमचंद चौधरी डा गुलाब कुशवाहा भूपेंद्र सिंह यशपाल सिंह पटेल अजमल शाह संजय जायसवाल सहित मंडल अध्यक्ष व क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद पांडे मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor