कौशाम्बी
ग्रामीण अंचलों में बिजली विभाग द्वारा निर्धारित तिथि पर बकाया बिजली का बिल नही जमा हो पाने पर अब गांव के कोटेदार भी जमा करेंगे बिजली का बिल।कोटेदारो को भरवारी पावर हाउस पर जेई आशीष सिंह दे रहे संबंधित जानकारी।कोटेदारों के माध्यम में गांव में अब जमा हो सकेंगे बिजली के बिल।