कौशाम्बी
चायल विधायक संजय गुप्ता ने मूरतगंज ब्लॉक के गौसपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित चिकित्सा विभाग के लोगों का उत्साह वर्धन किया एवं कोरोना के समय में उनके द्वारा लगन से किए गए कार्य को सराहा। वहां उपस्थित आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति एवं बीमारियों के प्रति जागरूक किया। समय से स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने पर बल दिया एवं संपूर्ण स्वच्छता पर जोर दिया।
इस अवसर पर बनाए गए 12 जन आरोग्य गोल्डन कार्ड को संबंधित लोगों को वितरित किया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ राहुल, डॉ ज्योति मिश्रा, डॉ सिद्दीकी एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। मेले में कुल 253 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,2 गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगो को संदर्भित किया गया।