कौशाम्बी के 9 अस्पतालों में लगाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन,तैयारियां पूरी

कौशाम्बी

कोविड- 19 वैक्सीन का इंतजार लोगों को लंबे समय से था। अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। 16 जनवरी से जनपद के नौ अस्पतालों में वैक्सीनेशन होगा। तैयारी अंतिम चरण में है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैक्सीन का ड्राई रन भी किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लांच करने की घोषणा की है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी भी अंतिम चरण में है। सीएमओ डॉ. पीएच चतुर्वेदी ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारी अंतिम दौर मे है। 16 जनवरी को जिला अस्पताल, सीएचसी कड़ा, सिराथू, सरायअकिल, कौशांबी व पीएचसी चायल, नेवादा व मूरतगंज में पुलिस की सुरक्षा में टीकाकरण किया जाएगा। सरकार ने टीकाकरण को तीन चरणों में बांटा है। प्रथम चरण में हेल्थवर्कर शामिल हैं। प्रथम चरण के लिए शासन की गाइडलाइन के मुताबिक तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को पुलिस की सुरक्षा में जिला वैक्सीन सेंटर से सीएमओ व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में अस्पतालों तक वैक्सीन पहुंचाने का पूर्वाभ्यास किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor