कौशाम्बी
भाजपा की ग्राम चौपाल बुधवार को मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के अम्बावा पूरब, खोजवापुर,अम्बावा पश्चिम एवं चक सहनपुर गाँवों में सम्पन्न हुई । बैठक को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव फेडरेशन डी सी एफ के चेयरमैन चन्द्र दत्त शुक्ल ने कहा कि भाजपा की मोदी योगी सरकार ने विकास कार्यों का इतिहास रचा है ।उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर,किसानों,झोपड़ी झुग्गी के इंसानो ,और बेरोजगार नौजवानों के हितों और अन्त्योदय के लक्ष्य को समर्पित भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों की खुशहाली के लिये अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक काम किया है, जिसका भारत के सियासी इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा जायेगा। सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं और उपस्थित प्रबुद्ध जनों का आहवान किया कि वह सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों को जनचर्चा का विषय बनाये और सरकार की नीतियों और विकास कार्यों को जन जन तक पहुँचाये। बैठक में दिलीप अग्रहरि,ओंकार नाथ,मौर्य,सुरेंद्र मिश्र,परम् जीत सिंह पटेल,प्रशांत सिंह सहित बूथ एवम सेक्टर के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में ग्रामीणों एवं प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।