कौशाम्बी,
कौशाम्बी के प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को बैकिंग से जोडने एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से शत-प्रतिशत संतृप्त किया जायेंगा:डीएम
यूपी कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में विशेष जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में एल0डी0एम0 ने बताया कि वित्त मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन से सशक्तीकरण के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को बैकिंग से जोडने एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से शत-प्रतिशत संतृप्त करने के लिए दिनांक 15 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक पायलट अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि पायलट अभियान में पूरे देश में 07 जनपदों को चयनित किया गया है, जिसमें उ0प्र0 से केवल कौशाम्बी जनपद को चयनित किया गया है। 15 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में बैकों द्वारा कैम्प का आयोजन कर प्रत्येक व्यक्ति का निःशुल्क खाता खोला जायेंगा, के0वाई0सी0 की जायेंगी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से लाभान्वित किया जायेंगा तथा के0सी0सी0 एवं मुद्रा लोन के आवेदन प्राप्त किये जायेंगें। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को संतृप्त किया जायेंगा। उन्होंने बताया है कि स्वंय सहायता समूह एवं एफ0पी0ओ0 के खाते खोले जायेंगें।
डीएम ने एल0डी0एम0 को बैकों का रोस्टर बनाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैम्प का आयोजन कराने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार घर-घर जाकर कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को कैम्प में स्वयं प्रतिभाग कर विभागीय योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने डी0पी0आर0ओ0 को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने एवं प्रत्येक कैम्प में ग्राम प्रधान की उपस्थिति अवश्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में बी0सी0 सखी, आगनवॉडी एवं आशा कार्यकत्री का सहयोग लिया जाय। उन्होंने सभी बैकर्स को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने ब्लाक स्तर पर बैठक कर अपेक्षित कार्य करने के भी निर्देश दिये।