कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में किया गया एंटी लार्वा दवा एक छिड़काव,की गई फागिंग,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में बारिश के बाद रुके हुए पानी और उसमे पल रहे मच्छरों से बुखार और डेंगू से लोग बीमार हो रहे है,कस्बे के शिशु कालोनी में एक बुजुर्ग की डेंगू से मौत हो गई,जिसके बाद नगर पालिका परिषद भरवारी प्रशासक और ईओ ने नगर पालिका कर्मचारियों को साफ सफाई और दवा के छिड़काव का आदेश दिया।
नगर पालिका परिषद के प्रशासक दीपेंद्र यादव एवं अधिशाषी अधिकारी गिरीश चंद्र के आदेश के बाद कर्मचारियों ने वृहद अभियान चलाकर बड़े डाड बाबा खलीलाबाद से शुरू कर पुरानी बाजार,इमामबाड़ा,गौरा,शिशु मंदिर कालोनी में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया और फागिंग की।
अधिशाषी अधिकारी गिरीश चंद्र ने बताया की बारिश के बाद रुके हुए पानी और घरों की छतों पर कबाड़,टायर आदि जगहों पर डेंगू के मच्छर पनपते है,उन्होंने से कस्बे के लोगो से साफ सफाई रखने की अपील की है।