कौशाम्बी,
डीएम एसपी ने दारानगर में होने वाले ऐतिहासिक रामलीला और कुप्पी युद्ध मैदान का किया निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दशहरा के अवसर पर होने वाले ऐतिहासिक रामलीला और कुप्पी युद्ध मैदान का डीएम, एसपी ने निरीक्षण किया, डीएम एसपी ने दारानगर मे होने वाली रामलीला मैदान का भी निरीक्षण किया , इसके बाद मां शीतला कड़ा धाम में मेले के दौरान कानून व्यवस्था और सुरक्षा का भी दोनों अधिकारियों ने जायजा लिया।
दारानगर कस्बे में एक सप्ताह रामलीला का आयोजन किया जाता है, इसके बाद कुप्पी युद्ध राम रावण की सेना के बीच संपन्न होता है, निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई और कड़ा धाम मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान आसपास तैनात पुलिस की जांच पड़ताल की गई ।इस मौके पर एसडीएम सिराथू और सीओ सिराथू ,मेला प्रबंधक और ग्रामीण मौजूद रहे ।








