कौशाम्बी,
गैंगस्टर एक्ट के आरोपी बाबा अजमल शाह और लवकेश कुमार उर्फ देवमूरत की संपत्ति प्रशासन ने की कुर्क,
यूपी के कौशाम्बी जिले में गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की प्रशासन लगातार कार्यवाई कर रहा है,अभिनकुछबड़ी पहले ही प्रशासन ने फर्जी बैंक बनाकर लोगो से धोखाधड़ी करने वाले तीन सगे भाइयों की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की है,वही बुधवार को जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी करारी के अजमल शाह बाबा और करारी थाना क्षेत्र के छोटी गौहानी के रहने वाले लवकेश उर्फ देवमुरत की चल अचल संपत्ति जिला प्रशासन ने कुर्क कर ली है।
अजमल शाह बाबा पर बलात्कार समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। डीएम के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। जो संपत्ति कुर्क की गई है। उसकी कीमत 2 लाख 31 हजार 840 रुपए के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने जिला प्रशासन के आदेश पर रात के अंधेरे में बाबा की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है।
वही लवकेश उर्फ देवमूरत की एक बजाज डिस्कवर बाइक जिसकी कीमत लगभग 60हजार की है उसे कुर्क कर दिया है।जिला प्रशासन की कुर्की की कार्यवाई से गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की नींद उड़ी है की पता नही कब उनका नंबर न आ जाए।








