कौशाम्बी,
कानपुर के हादसे में हुई मौतों के बावजूद प्रशासन बना लापरवाह,लोगो को बैठाकर सड़को पर दौड़ रही ट्रैक्टर ट्राली और लोडर गाड़ी,
यूपी के कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बड़ा हादसा होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि ट्रैक्टर ट्राली व लोडर गाड़ियों में बैठकर सफर ना करें, यह लोगों के लिए खतरनाक है ।
इसको लेकर कौशाम्बी में रियलिटी चेक किया गया, रियलिटी चेक में पाया कि मुख्यमंत्री के अपील के बाद भी लोग अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।

मां शीतला के दर्शन के लिए लोग प्रयागराज फतेहपुर जनपद से लोडर गाड़ियों में बैठकर जा रहे हैं, वही कौशाम्बी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ट्रैक्टर ट्राली में अभी भी सफर करते हुए देखे जा रही है।

यही नहीं ट्रैकटर ट्राली और लोडर गाड़ियों में क्षमता से अधिक लोग बैठते हैं, जिसमें बच्चे व महिलाएं भी शामिल होती हैं, जरा सी चूक इन लोगों के लिए खतरनाक हो सकती है। वही प्रशासन अभी भी लापरवाह बना हुआ है।








