कौशाम्बी
पश्चिमशरीरा के पचाभा गांव के एक मरीज की टीबी की वजह से मौत हो गई। गरीब के शव के अंतिम संस्कार में ग्रामीण मदद नहीं कर रहे थे। इसकी जानकारी पश्चिमशरीरा थाना के इंस्पेक्टर को हुई तो वह मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर ने शव का अंतिम संस्कार कराया।
पचाभा निवासी अनिल कुमार उर्फ रामबाबू टीबी का मरीज था। वह नोएडा में काम करता था। बीमारी गंभीर हो गई तो वह घर आया। यहां उसकी मौत हो गई। मंगलवार को अनिल कुमार के शव का अंतिम संस्कार होना था। अनिल कुमार की पत्नी अंतिम संस्कार कराने के लिए परेशान थी, लेकिन ग्रामीण उसका सहयोग नहीं कर रहे थे। इससे उसका रो-रोकर हाल बेहाल था। पति की लाश पड़ी थी और अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा था। वह बेटी को गले से चिपकाए लगातार रोए जा रही थी। इसकी जानकारी इंस्पेक्टर सर्वेश सिंह को हुई तो वह अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। लकड़ी आदि का इंतजाम करवाने के बाद इंस्पेक्टर ने शव का अंतिम संस्कार करवाया।