पेट्रोल पंप पर गिरी आकाशीय बिजली,पेट्रोल पंप की जल गई मशीने,लाखो का हुआ नुकसान

कौशाम्बी

पेट्रोल पंप पर गिरी आकाशीय बिजली,पेट्रोल पंप की जल गई मशीने,लाखो का हुआ नुकसान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच पेट्रोल पंप पर ही आकाशीय बिजली गिर गई,आकाशीय बिजली गिरने से पेट्रोल पम्प की कई मशीने जलकर खाक हो गई,गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

घटना चायल कस्बे के नईम मियां का पूरा मोहल्ले की है जहा एक पेट्रोल पम्प है। पंप मालिक विजय सिंह के अनुसार वह पेट्रोल पंप पर ही थे। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी तो दर्जनों राहगीर पंप में आकर रुक गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली उनके पंप पर गिर गई। इससे सप्लाई के लिए लगाई गई दो मशीन जल गई। बिजली के सारे उपकरण जल गए। मशीन जलने से तेलों की आपूर्ति बंद हो गई।

पंप मालिक के अनुसार मशीन बनने के बाद ही आपूर्ति बहाल की जाएगी। हादसे में लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।वही गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor