कौशाम्बी,
सपा संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर कार्यकर्ताओ ने किया शोक व्यक्त,पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि,
समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवम यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का सोमवार की सुबह दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया,सपा संरक्षक के निधन से कौशाम्बी जिले में सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
सपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,भरवारी के पूर्व चेयरमैन एवम सिराथू के पूर्व प्रत्याशी कैलाश चंद्र केसरवानी ने अपने भरवारी कार्यालय में सपा संरक्षक मुलायम सिंह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि एवम शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर लोगो ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।लोगो ने उनके द्वारा समाज एवम व्यापारियों के लिए किए गए कार्यों को याद किया।
सपा मुखिया को श्रद्धांजलि देने वालो में सपा के पूर्व जिला महासचिव गुलाम हुसैन, धारा सिंह यादव,अनीस अहमद उर्फ चच्चा,संतोष केसरवानी, प्रेम नारायण केसरवानी उर्फ कलेक्टर,बिंदेश्वरी प्रसाद,कमलेश साहू,तुषार केसरवानी,अविनाश केसरवानी बच्चा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।