अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ने गोमती नगर स्थित मदरसा दारूल उलुम का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ,

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ने गोमती नगर स्थित मदरसा दारूल उलुम का किया औचक निरीक्षण,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)

यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर  स्थित एडेड मान्यता प्राप्त मदरसा दारुल उलूम वारसिया का औचक निरीक्षण करने गये, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मदरसों के शैक्षिक स्थिति के साथ-साथ वहाँ की मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वहां तालीम ले रहे बच्चों से भी बात की।

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा मदरसों का विकास किया जा रहा है, आज मदरसो में दिनी तालीम के साथ, साथ अंग्रेजी, गणित, विज्ञान भी पढ़ाया जा रहा है, जिससे मदरसे में पढ़ने वाले छात्र, मौलवी के साथ-साथ डॉक्टर, इंजीनियर भी बन सकते है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और वह राष्ट्र निर्माण में अपना अधिक से अधिक योगदान दें। मदरसे के बच्चे एक हाथ में कुरान, दूसरी हाथ मे लैपटॉप लेकर तालीम हासिल करें यह राज्य सरकार का लक्ष्य है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor