कौशाम्बी,
शॉर्ट सर्किट से कमरे में लगी आग,इंजीनियरिंग के छात्र का महत्वपूर्ण कागजात सहित नगदी और राशन जलकर राख,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई,आग लगने से इंजीनियरिंग के छात्र के महत्वपूर्ण कागजात ,नगद रुपए और गृहस्थी का सारा समान जलकर खाक हो गया,खेत से धान की कटाई कर वापस लौटे घरवालों ने घर की स्थिति देखी तो अवाक रह गए,घर का सारा समान जलकर राख हो गया था,पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गाँव का है जहा के राजकपूर पुत्र बैजनाथ राजपूत ने बताया कि बीती शाम को अचानक शॉर्ट सर्किट होने से घर के एक कमरे में आग लग गई, जिसमे कीमती किताबें और महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए, उनके परिजन व छोटे छोटे भाई बहन दूसरे कमरे में लेटे थे। शुक्रवार शाम की रात करीब 6 बजे अचानक बिजली के आने पर शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई।
राजकपूर राजपूत ने बताया कि शुक्रवार शाम को बिजली के तारों से निकली चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सामान जल गया।आग लगने से इंजीनियरिंग कोर्स के छात्र का काफी नुकसान हुआ है।