कौशाम्बी,
कौशाम्बी में हाइवे पर लगे कैमरे से करेगी PATH इंडिया कंपनी ट्रैफिक काउंट, कंपनी ट्रायल पर लगवा रही हाइवे पर कैमरे,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज हाइवे पर PATH इंडिया कंपनी कैमरे लगवा रही है,इन कैमरों से इंदौर में बने कम्पनी के आफिस से इस रूट पर गुजरने वाले वाहनों की काउंट और निगरानी करेगी।कैमरे लगाने वाली टीम के कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी कैमरे लगवा रही है,यह कैमरे एक हफ्ते के लिए ट्रायल पर लगाए जा रहे है,इन कैमरों से कंपनी इस हाइवे पर गुजरने वाले ट्रैफिक को काउंट करेगी।
PATH इंडिया कंपनी का टोल प्लाजा कोखराज हंडिया बाईपास पर गंगा नदी पर संचालित है,कोखराज टोल प्लाजा के सीनियर टोल मैनेजर जे पी चतुर्वेदी से इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कंपनी कैमरे लगवा रही है इसकी जानकारी हुई है,कंपनी ट्रैफिक काउंट के लिए कैमरे लगवा रही है,लेकिन और अधिक जानकारी हमे नही है।यह कंपनी का कार्य है इसकी हमारे टोल प्लाजा के कर्मचारियों का कोई संबंध नहीं है।