एसपी ने रात्रि भ्रमण के दौरान कोखराज थाना क्षेत्र में पुलिस चौकियों और पिकेट ड्यूटी को किया चेक,दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

एसपी ने रात्रि भ्रमण के दौरान कोखराज थाना क्षेत्र में पुलिस चौकियों और पिकेट ड्यूटी को किया चेक,दिए आवश्यक निर्देश ,

यूपी के कौशाम्बी जिले एक नवागत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव लगातार जिले भर में पुलिसिंग को चेक कर रहे है,एसपी ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर सोमवार को रात्रि भ्रमण के दौरान थाना चरवा अंतर्गत चौकी महगांव, थाना कोखराज अंतर्गत चौकी मूरतगंज, चौकी भरवारी, चौकी सिंधिया व थाना मंझनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।

एसपी ने इस दौरान ड्यूटी रजिस्टर में रूट चार्ट, रात्रि गस्त व पिकेट ड्यूटी को चेक किया।थाना चौकी में बने बैरिकों में रहन-सहन की व्यवस्था देखी व परिसर की साफ-सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

एसपी ने ड्यूटी पॉइंटों का भौतिक निरीक्षण किया, साथ ही डायल-112 वाहनों की चेकिंग की गई। एसपी ने सभी पुलिस के अधिकारियों एवम कर्मचारियों को प्रभावी नाइट पुलिसिंग के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor