कौशाम्बी,
यातायात माह के तहत सीओ मंझनपुर,ट्रैफिक पुलिस ने कालेज में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में यातायात माह नवंबर के क्रम मे एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जे.पी. इंटर कॉलेज मंझनपुर मे सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण,यातायात प्रभारी राकेश चौरसिया ने कालेज के छात्र/छात्राओं व अध्यापकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी तथा पालन करने हेतु बताया, साथ ही पंपलेट वितरित किए ।









