उत्तर प्रदेश,
राज्य योजना (सामान्य) के अन्तर्गत आजमगढ़ क्षेत्र में 03 निर्माणाधीन सेतु हेतु 01 करोड़ 68 लाख 46 हजार रूपये की धनराशि की गयी अवमुक्त,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
उ0प्र0 सरकार द्वारा राज्य योजना (सामान्य) के अन्तर्गत आजमगढ़ क्षेत्र में जनपद आजमगढ़ के 02 तथा बलिया के 01 (कुल 03) निर्माणाधीन सेतुओं हेतु 01 करोड़ 68 लाख 46 हजार रूपये की धनराशि का आवंटन कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जनपद आजमगढ़ में सुन्दरपुर कथौली से तिरौतीपुर होते हुए ग्राम फतुही लुहडिया को जोड़ने हेतु बेसो नदी पर ध्वस्त पुल के स्थान पर सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य हेतु रू0 68 लाख 02 हजार, बूढ़नपुर-दीदारगंज-बरदह मार्ग (प्र0जि0मा0 सं0-97) के किमी0-34 में स्थित कुवर नदी पर 3×10 मी0 लघु सेतु, पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण कार्य हेतु रू0 75 लाख तथा जनपद बलिया में छितौनी नाले पर राजन सिंह के डेरा तक पुलिया एवं अप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य हेतु रू0 15 लाख 44 हजार (कुल रू0 01 करोड़ 68 लाख 46 हजार) की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है।
जारी शासनादेश में निर्देश दिये गये हैं कि अवमुक्त की गयी धनराशि का उपयोग सम्बंधित परियोजनाओं पर ही मानक/विशिष्टियों के अनुरूप व्यय की जाय साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि वित्तीय हस्तपुस्तिका में निहित सभी वित्तीय नियमों/प्राविधानों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित करते हुये, परियोजना को ससमय पूर्ण किया जाय।