कौशाम्बी,
कौशाम्बी में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कंटेनर ट्रक में पीछे से घुसी,कार चालक सहित दो लोग गम्भीर रूप घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहा एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े कंटेनर ट्रक में पीछे से जा भिड़ी,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के के परखच्चे उड़ गए,हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो कार चालक बुरी तरह से फंसा हुआ था,ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से फसे कार सवार को बाहर निकला और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया गांव के पास नेशनल हाईवे की है जहा कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और खड़े कंटेनर ट्रक में जा घुसी।हादसे में घायल लोगो को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है जहा उनका इलाज किया जा रहा है।