गजब:चोरों ने चोरी करने के लिए खोद दी सुरंग,सर्विस के लिए आए डीजल इंजन को ही चुरा ले गए चोर

बिहार,

गजब:चोरों ने चोरी करने के लिए खोद दी सुरंग,सर्विस के लिए आए डीजल इंजन को ही चुरा ले गए चोर,

यू तो आपने रेलवे पुल,नदी के पुल, रेल इंजन चोरी होने की वारदातों के बारे में पहले भी पढ़ा ही होगा, लेकिन ये घटना उन सबसे बहुत अलग और दुस्साहसिक है। यहां चोरों ने चोरी के लिए बिहार में बरौनी से मुजफ्फरपुर तक सुरंग ही खोद दी। इसके बारे में जानकर पुलिस भी हैरान हो गई।

पुलिस ने गुरुवार को कहा कि लुटेरों का गिरोह बिहार में डीजल और पुराने ट्रेन के इंजनों को उड़ाने और स्टील के पुलों को चुरा रहा हैं। इस वजह से पुलिस की रातों की नींद उड़ गई है। पिछले हफ्ते तो बरौनी के गरहारा यार्ड में मरम्मत के लिए लाए गए ट्रेन के पूरे डीजल इंजन को एक चोरों के गिरोह ने चुरा लिया।

इंजन चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ में मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी स्थित एक कबाड़ के गोदाम से इंजन के पुर्जों की कई बोरियां बरामद की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा ‘अधिक हैरान करने वाली बात यह थी कि हमने यार्ड के पास एक सुरंग का पता लगाया है, जिसके माध्यम से चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को चुरा लेते थे और उन्हें बोरियों में भरकर ले जाते थे, रेलवे अधिकारी इसके बारे में जानते भी नहीं थे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor