कौशाम्बी,
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर में विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के कर्मचारियों ने ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन एवं चेयरमैन के स्वेच्छाचारी दमनात्मक एवं भय उत्पन्न करने वाले रवैये के विरोध में मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि ऊर्जा प्रबन्धन द्वारा अव्यवहारिक लक्ष्यों की समीक्षा असमय लगातार की जा रही है, जिसमें अभियन्ताओं को डराया व धमकाया जाता है। 20 घण्टे से ज्यादा प्रतिदिन कार्य कर रहे अभियन्ताओं एवं कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाये जाने से उनके स्वास्थ्य एवं पारिवारिक जीवन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इस घटना से आहत विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार से ऊर्जा निगम शीर्ष प्रबन्धन पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है और यह सुनिश्चित करने की मांग की कि भविष्य में ऊर्जा निगमों में शीर्ष प्रबन्धन के स्वेच्छाचारिता, उत्पीड़नात्मक रवैये एवं कार्य के नकारात्मक वातावरण से किसी भी सदस्य का उत्पीड़न ना हो ।
इसी क्रम में अपने 15 सूत्रीय माँगो को लेकर विदुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने कौशाम्बी में अनिश्चितकालीन कार्य बहिस्कार कर विरोध सभा की एवं शाम को मशाल जुलूस निकालकर प्रबंधन के विरुद्ध प्रदर्शन किया और कहा कि यदि फिर भी माँगे नही मानी जाती है तो आगे से हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे ।
सभा की अध्यक्षता विनम्र पटेल संयोजक ने की अवम सभा में अधिशासी अभियंता अंकित कुमार , अधिशासी अभियन्ता डी. एन. प्रसाद ,उपखण्ड अधिकारी आदर्श केशरवानी, देवेंद्र प्रताप सिंह, बी. के. तिवारी, प्रभात कुमार, अशोक कुमार,सहायक अभियंता(आई. टी.), चंद्रिका ,इंद्रेशबहादुर , आकाश सिंह, आशीष मौर्य ,गौरव ,अमित,ज्वाला सिंह,शिव मणि आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे ।