लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहुंचे प्रयागराज,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित तमाम नेताओं ने किया स्वागत

प्रयागराज,

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहुंचे प्रयागराज,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित तमाम नेताओं ने किया स्वागत,

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का आज संगम नगरी प्रयागराज पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही स्थानीय सांसदों ,विधायकों व मेयर ने उनकी अगवानी की। ओम बिरला के स्वागत में बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता सर्किट हाउस पहुंचे हुए थे। प्रयागराज के कार्यकर्ताओं व नागरिकों की तरफ से उनके अभिनंदन में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मौके पर स्पीकर ओम बिरला को स्मृति चिन्ह व प्रयागराज के अमरुद भेंट किए। स्पीकर ओम बिरला को यहां के अमरुद काफी पसंद आए और उन्होंने इसकी जमकर तारीफ की। स्पीकर ओम बिरला प्रयागराज में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए हैं। यहां हुए स्वागत व अभिनंदन से वह खासे अभिभूत नजर आए। सर्किट हाउस में उन्होंने प्रयागराज के तमाम विशिष्ट जनों से मुलाकात भी की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor