कौशाम्बी,
कौशाम्बी के लोगो को जल्द मिलेगी ई-बोट की सुविधा,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे उद्घाटन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में गंगा में नदी में सुविधाओ से लैस ई-बोट की जल्द ही लोगो को सुविधा मिलेगी, कड़ा मां शीतला धाम के कुबरीघाट पर ई-बोट की सुविधा जल्द ही मिलेगी,जिसका उद्घाटन यूपी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य करेंगे।
डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर कड़ा कुबरी घाट का निरीक्षण करने सीडीओ रविकिशोर त्रिवेदी,एसडीएम राहुलदेव भट्ट पहुंचे और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया, 9 दिसम्बर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, मौर्य द्वारा ई-वोट के उद्घाटन किए जाने की सूचना है।जिसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।